तेज रफ्तार का कहर! टैक्टर ट्राली ने पीछे से मारी टक्कर दो गम्भीर रूप से घायल
दोस्तपुर, सुलतानपुर। मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत अखण्डनगर-दोस्तपुर बढ़ौली से जुड़ा हुआ है। जहां घायल शिवांगी दूबे अपने मायके कटहरी के पास से अपनी प्लेटिना गाड़ी से बच्चों के साथ अपने मूल निवास ग्राम बेहराभारी अखण्डनगर जा रहे थे। तभी दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बडौली चौराहे पर नशे धुत ट्रैक्टर ट्राली लगी ड्राइवर ने पीछे से ठोकर मार दिया जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल अंबेडकरनगर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष दोस्तपुर ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर समेत थाने में लाया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार