कोतवाली देहात के बेलामोहन गांव से बैट्री चार्जर पर चोरों ने किया हाथ साफ
भदैया/थाना कोतवाली देहात के बेला मोहन ग्राम सभा निवासी मेहीलाल सुत स्व. सोमई कल रात 2 अक्टूबर को अपने घर में अपना ई-रिक्शा चार्ज लगाकर सो गए थे जहां आज भोर में चोरों ने ई रिक्शा की बैट्री का चार्जर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया जहां जहां पीड़ित ने अपना चार्जर पुरे गांव में खोज रहा है। वहीं पीड़ित मेहीलाल ने बताया की आज 03 बजे मैं उठकर देखा था तो बैटरी चार्ज हो रही थी,सुबह 06 बजे उठे तो देखा की ई-रिक्शा बैटरी का चार्जर चोरी हो चुका था।उक्त घटना की सुचना मेहीलाल ने कोतवाली देहात में सिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की