बाराबंकी के टिकैत नगर में मां-बेटे को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
टिकैतनगर, बाराबंकी। थाना क्षेत्र टिकैतनगर में सोमवार को ट्रक की टक्कर से सड़क पर गिरी बाइक सवार महिला व उसके तीन साल के बच्चे को ट्रक कुचलता हुआ चला गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक व एक अन्य बच्चा सुरक्षित है। दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है। थाना क्षेत्र दरियाबाद के पतुलकी गांव निवासी सत्यनरायन की पत्नी शीला (26) कुछ दिनों पहले अपने मायके टिकैतनगर कस्बे के मोहल्ला धधवारा अपने पिता कल्लूराम के वहां गई थीं। सोमवार शाम करीब चार बजे वह अपने गांव पतुलकी के ही युवक के साथ बाइक से ससुराल जाने के लिए निकली थीं। उनके साथ उनका तीन साल का पुत्र कार्तिक व साढ़े चार साल का पुत्र श्रीराम भी था।टिकैतनगर-दरियाबाद मार्ग पर सिकलिक पुरवा गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शीला बेटे कार्तिक के साथ सड़क पर दाहिनी ओर जा गिरीं और ट्रक दोनों के ऊपर से गुजर गया। हादसे में शीला व कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाईं ओर गिरा युवक व बेटा श्रीराम सुरक्षित बच गए। मां व भाई को देख मासूम श्रीराम बिलख पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है। हादसा देख उधर से गुजर रहे लोगों की चीख निकल गई। परिजनों में कोहराम मच गया। टिकैतनगर के एसएचओ रत्नेश कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Tags
अपराध समाचार