सनातन विश्वविद्यालय एवं गुरूकुल देगा संस्कारित शिक्षा : ऋतेश्वर महाराज
सुल्तानपुर। धाम वृंदावन के परम संत आनन्द मठ व सनातन विश्वविद्यालय एवं गुरूकुल के संस्थापक सदगुरु ऋतेश्वर महाराज लखनऊ जाते समय एक निजी गेस्ट हाउस में थोड़ी देर के लिए रूके। उन्होंने उपस्थित गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने परिवार राष्ट्र और सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु सनातन विश्वविद्यालय एवं गुरुकुल एक सनातनी पहल है। मेरे प्रिय भारत वासियों मेरा यही प्रयत्न है कि तनाव बेरोजगारी तथा मनुष्य को ही यंत्र बनाने वाली शिक्षा नीति का पूर्णता समापन भारत में हो सनातन विद्या पद्धति को भारत अपना कर शांति प्रेम आनंद विकसित करें तथा हम ज्ञान के बल पर पुनः विश्व गुरु बनकर समस्त जगत को प्रेम मार्ग देने का प्रयत्न करें। भारत ही नहीं अपितु विश्व का पहला सनातन विश्वविद्यालय जो काशी में निर्मित होने जा रहा है। उसके संस्थापक सदस्य होने का अवसर मुझे एक करोड़ सनातनियों के साथ मिल रहा है । आप भी इस गौरव के अधिकारी बने यह विश्वविद्यालय न केवल भारत बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए आध्यात्मिक और वैज्ञानिक ज्ञान का प्रकाश स्तंभ बनेगा। उन्होंने उपस्थित गणमान्य लोगों को धर्म दंड से आशीर्वाद दिया। इस मौके पर हिंदु युवा वाहिनी के मण्डल अयोध्या के प्रभारी रहे आशीष सिंह पालीवाल एसोसिएट के डायरेक्टर राकेश सिंह पालीवाल, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर के मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह रोडवेज यूनियन के मण्डल अयोध्या अध्यक्ष अजय सिंह इंजीनियर श्री रत्नाकर सिंह, सौरभ सिंह लकी यतेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार