धनतेरस पर हुई खूब धन वर्षा: खरीदारों की रही भारी भीड़, बाजार रहे गुलजार
लखनऊ। पिछले साल की अपेक्षा इस बार धनतेरस पर खूब धन वर्षा हुई। खरीदारी की भीड़ से कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। बाजार में शोरूम से लेकर फुटकर दुकानों पर खरीदारी के लिए लोग उमड़ पड़े। शाम को भीड़ और बढ़ने से बाजार में मेले जैसा माहौल हो गया। लोगों ने रात तक सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्राॅनिक आइटम, कपड़ों की खरीदारी की।वाहन खरीदने वालों की दोपहिया और चार पहिया शोरूम में रात तक भीड़ थी। मंगलवार को दोपहर तक बाजार गुलजार हो गए। दिन ढलने के साथ खरीदारी की भीड़ बढ़ती गई। शाम तक कई दुकानों में खरीदारों की भीड़ के चलते अन्य लोगों के दाखिल होने की जगह नहीं बची। अच्छा कारोबार होने से व्यापारी गदगद हो गये। सुबह से दोपहर तक भले ही खरीदार कम दिखे, लेकिन शाम होते ही भीड़ बढ़ने लगी। लोगों ने देर रात तक खरीदारी की।
सराफा बाजार में चांदी-सिक्के के साथ लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं की बिक्री खूब हुई। बर्तन की दुकानों पर भी खरीदारी की भीड़ दिखी। लइया, चूरा, खिलौने आदि खूब बिके। इलेक्ट्रानिक बाजार की रौनक ऑफरों से और बढ़ी। धनतेरस पर बहुत से दुकानदारों ने ऑफर दिए। सबसे ज्यादा बिक्री एलईडी टीवी और वाशिंग मशीन की हुई। इसके साथ कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन के खरीदार भी बढ़ी संख्या में बाजार पहुंचे। कारोबारियों के मुताबिक धनतेरस पर जिले में बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रानिक आइटम की बिक्री हुई। युवाओं को भाए रेडीमेड कपड़े
शहर में कपड़ों के सभी बड़े शोरूम और छोटी दुकानों पर खरीदारों को भीड़ रही। महिलाओं की भीड़ साड़ी व सलवार सूट की दुकानों पर ज्यादा थी तो युवाओं ने रेडीमेड कपड़ों की दुकानों का रुख किया। बड़े शोरूम में खरीदारों कोकई तरह के ऑफर भी दिए गए।
दूसरी तरफ पूजन सामग्री, सजावटी सामान, लाई-चूरा समेत अन्य वस्तुओं की बिक्री भी लगभग आठ करोड़ रुपये की हुई। कपड़ा व्यवसायियों ने बताया कि धनतेरस पर अच्छा कारोबार हुआ।
सोने-चांदी के सिक्के और हीरे खरीदे
धनतेरस पर सराफा बाजार गुलजार रहा। सोने-चांदी के सिक्के के साथ ही डायमंड खरीदने के लिए लोग दुकानों पर पहुंचे। चांदी के गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां भी खूब बिकीं। सराफा व्यवसायी बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में इस साल अच्छा कारोबार का अनुमान है है।
बुकिंग के साथ होती रही वाहनों की डिलीवरी
विभिन्न कंपनियों के चार पहिया और दो पहिया वाहनों के शोरूम में धनतेरस पर खूब धन वर्षा हुई। अच्छी बिक्री की उम्मीद में कई शोरूम में विशेष इंतजाम किए गए। धनतेरस पर वाहन खरीदने के लिए बहुत से लोगों ने पहले ही बुकिंग कराई थी। ऐसे लोग मंगलवार को वाहन लेने पहुंचे। कई वाहन कंपनियों की तरफ से आकर्षक ऑफर भी दिए गए। पहले से बुकिंग कराने वालों की भी भीड़ के चलते गाड़ी लेने के लिए इंतजार करना पड़ा।
Tags
व्यापार समाचार