ड्यूटी से वापस घर जाते होमगार्ड जवान की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सुल्तानपुर। रविवार सुबह नगर कोतवाली में एसपी आवास से ड्यूटी कर वापस जा रहे होमगार्ड के जवान की सड़क दुर्घटना में लंभुआ के बेदूपारा में अनियंत्रित वाहन की टक्कर से घायल होने के बाद जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृत्यु के पश्चात पुलिस ने आवश्यक विधि कार्रवाई करते हुए जवान केशव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। जवान की पत्नी एवं बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। सहायक जिला कमांडेंट सैयद अब्बास ने साथी होम गार्ड के जवानों के साथ घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। जिला कमांडेंट नीता ने जवान के असामयिक निधन पर गहरा जताया और कहा कि परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
Tags
विविध समाचार