धनतेरस के शुभ अवसर पर सोने की चमक से चमका बाजार, देर रात तक हुआ व्यापार
बाराबंकी। मां लक्ष्मी की साधना के महापर्व दीपावली से पहले धनतेरस पर बाजार ग्राहकों से लकदक नजर आए। सड़क पर लगी पटरी दुकानें हों या शोरूम कहीं भी पैर रखने की भी जगह बाकी नहीं रही। सुबह से शुरू हुई खरीदारी और बिकवाली का सिलसिला देर तक जारी रहा। लोगों का उत्साह चरम पर दिखा। बर्तन, कपड़े, गिफ्ट, मिठाई, इलेक्ट्राॅनिक आइटम के साथ कार, मोटर साइकिल, स्कूटी, ई-स्कूटर की खरीदारी हुई। रोशनी से नहाए बाजारों में देर रात तक उत्सव का माहौल रहा। ग्राहकों की लगातार बढ़ती भीड़ व्यापारियों का भी उत्साहवर्धन करती रही। घर की जरूरतों के साथ रस्मों रिवाज के तहत खरीदी जाने वाली झाड़ू, कौड़ी की भी खूब बिक्री हुई। बाजार के अलावा रजिस्ट्री दफ्तर में भी मेले जैसा माहौल दिखा। अकेले शहर में 155 जमीनों के बैनामे हुए। अनुमान है कि धनतेरस पर करीब 200 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।
चांदी के सिक्के से लेकर सोने के हार बिके
सोना 80 हजार पार होने के बाद भी सोने की चमक से बाजार दमकता रहा। बाजार में 55 लाख का डायमंड सेट आकर्षण का केंद्र रहा। लोगों ने अपने बटुए खोले, ट्रेडिशनल टेंपल ज्वैलरी, सोने की मूर्तियां, कुंदन, पोल्की, नवरतन चूड़ियां, जोधपुरी कलेक्शन, इटालियन, इंडो इटालियन, नोजपिन से लेकर हीराजड़ित सोने का हार भी बिका। एक ग्राम से लेकर 10 ग्राम तक बिस्किट और चांदी के सिक्कों की खूब बिक्री हुई।
चार पहिया वाहनों का बढ़ा क्रेज
मौजूदा समय में चार पहिया का क्रेज तेजी से बढ़ा है। फाइनेंस कंपनियों ने इसे गजब की रफ्तार दी है। दो पहिया वाहनों में बाइक की बिक्री सबसे अधिक बिकी। स्कूटी व ई-स्कूटर भी लोगों ने खूब पसंद की। किसान भी पीछे नहीं रहे, ट्रैक्टर की खरीदारी भी हुई।
खूब बिके बर्तन
स्टील ने अपनी चमक बरकरार रखी। पीतल कांसे के साथ तांबा युक्त बर्तनों के साथ इंडक्शन चूल्हा, फूल के बर्तन कुकर आदि खूब बिका। क्राॅकरी-कटलरी घर के उपयोग के साथ गिफ्ट आइटम के रूप में देने के लिए खरीदे गए।
खूब बिकी मिठाइयां व ड्राई फ्रूट्स
इस बार पैकेजिंग कारोबार सिर चढ़कर बोला। ड्राई फ्रूट्स की पैकिंग हो या मिठाई की, गिफ्ट पैंकिग खासा लुभाती रही। मिलावट के चलते ड्राई फ्रूट्स पर रुझान अधिक रहा। उपहार देने के लिए मिठाई की खूब बिक्री हुई।
वाशिंग मशीन, एलईडी और झालरों की जमकर हुई बिक्री
वाशिंग मशीन में फ्रंट लोड मशीनें ज्यादा पसंद की गई। एलईडी, फ्रिज, ओवन, साउंड सिस्टम भी खूब बिके। तरह-तरह के ऑफर ने लोगों को खूब लुभाया। वहीं इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर बिजली के सामान व झालरों की जमकर बिक्री हुई।
नए मॉडलों के फोन की रही डिमांड
मौजूदा समय में सबसे जरूरत की चीज मोबाइल की खूब बिक्री हुई। नए फीचर वाले फोन की खूब डिमांड रही। 5जी स्मार्टफोन आईफोन की तरह नए लुक के साथ खूब पसंद किया गया। ग्रामीण इलाकों से भी लोग पहुंचे और मनपंसद फोन खरीदे।
Tags
व्यापार समाचार