दीपावली के मद्देनजर सक्रिय हुआ खाद्य महकमा, आगरा घी स्टोर सहित कई दुकानों पर छापेमारी
सुल्तानपुर। खाद्य अधिकारी टीम के साथ आगरा घी स्टोर गंदा नाला पर मारा छापा लिए सैंपल सुलतानपुर खाद्य विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम के साथ दीपावली त्यौहार पर शहर के कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा और सैंपल इकट्ठा किया। प्रमुख रूप से गंदा नाला पर स्थित आगरा घी स्टोर की शिकायत काफी दिनों से हुई थी। आगरा घी स्टोर पर छापेमारी की गई और अधिक मात्रा में सैंपल लिया गया है। दीपावली नजदीक आते ही सक्रिय हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम के साथ में कई दुकानों पर मारा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिन्हा ने अपनी टीम के साथ कई दुकान पर छापा मारा, कहीं लड्डू बर्फी कराची हलवा और सोन पापड़ी, तो कहीं घी और सरसों तेल का सैंपल लिया गया। खाद्य एवं सुरक्षा सहायक आयुक्त अजीत कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक पटेल, अभय प्रताप सिंह, हीरालाल, संदीप यादव सहित पूरी टीम जिले में भ्रमण कर सैंपल कलेक्ट किया।
Tags
विविध समाचार