श्री राम लीला समिति हनुमानगढ़ हसनपुर द्वारा आयोजित रामलीला का ग्रामीण ले रहे आनंद
केएमबी संवाददाता
दूबेपुर, सुल्तानपुर। विकास खण्ड क्षेत्र के गांव हसनपुर में श्री रामलीला सीमित हनुमानगढ़ हसनपुर में आयोजित तीन दिवसीय मेला चल रहा है। जहा आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग उक्त मेले में शामिल हो रहे हैं। जिसे देखने गांव तथा आसपास के ग्रामीण पहुंच रहे हैं। इस दौरान रामलीला के कलाकारों ने श्रीराम के जीवन पर आधारित सभी पहलुओं को नाटक के माध्यम से दर्शाया जा रहा है जो ग्रामीणों के लिए प्रेरणादायक है। उक्त मेले के आयोजन समिति के पदाधिकारी सदस्यगण मेले की व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं।समिति के अध्यक्ष राम प्यारे वर्मा, उपाध्यक्ष कैप्टन संगम लाल गुप्ता, सदस्य गण- कृष्ण मुरारी तिवारी, महेश दत्त तिवारी, इंद्र नारायण तिवारी पूर्व प्रधान, राही तिवारी, मंगल प्रसाद तिवारी, राजेश तिवारी, राज कुमार तिवारी, शुभम तिवारी, बालमुकुंद मिश्रा, दिनेश कुमार पांडे, विजय कुमार पांडे, प्रेमशंकर अग्रवाल, विजेंद्र गुप्ता, आदि मेले की व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं।
Tags
विविध समाचार