विसर्जन शोभा यात्रा के साथ समापन की ओर बढ़ता सुल्तानपुर का ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव
केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर 17 अक्टूबर। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा ऐतिहासिक दुर्गा पूजा,चौक घण्टा घर स्थित ठठेरी बाजार से बड़ी दुर्गा माता व हनुमान जी की प्रतिमा का विधि विधान के साथ पूजन, अर्चन, आरती करने के पश्चात दुर्गा प्रतिमा रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने डीएम तथा एसपी को पारम्परिक पगड़ी पहनाकर व चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया। तत्पश्चात समिति के पदाधिकारियों द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा को सकुशल आगे बढ़ाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष, नगर पालिका प्रवीण अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ला, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, सीओ सिटी प्रशांत सहित पूजा समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
Tags
विविध समाचार