लखनवाड़ा थाना परिवार एवं जनप्रतिनिधियों ने किया मां गंगा को चुनरी भेंट
सिवनी। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस लखनवाड़ा थाना के स्टाफ द्वारा मां गंगा का विधि विधान से पूजन, चुनरी भेंट, आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया।थाना प्रभारी एवं उनकी टीम ने मिलकर बैनगंगा के मध्य में स्थित मूर्ति का सुंदर रंग रोगन कराया और रात्रि में प्रतिमा खूबसूरत दिखे इसलिए हमेशा के लिए पारलाईट की व्यवस्था की। कार्यक्रम में थाना प्रभारी सी के सिरामे, बसंत बघेल धर्म जागरण विभाग जनजागरुकता महासंघ महामंत्री, परसराम सनोडिया जनपद सदस्य, कमलेश सनोडिया सरपंच, शंकर दाहिया सरपंच, शिव नारायण एकल आचार्य, पंडित प्रमोद दुबे, राजेश बघेल, गुरुप्रसाद सहित प्रमोद भारद्वाज उपनिरीक्षक अपने थाने की पूरी टीम सहित उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार