लंभुआ पुलिस ने किराना व्यवसायी की दुकान पर डीसीएम से उतारे जा रहे साठ गत्ता अबैध पटाखा पकड़ा
लम्भुआ सुलतानपुर दीपावली पर्व नजदीक आते ही मुनाफाखोर कायदे कानून को ताक पर रख कर प्रतिबंधित व मानक विहीन सामाग्री की बिक्री में लगे हैं शुक्रवार को शाम करीब साढ़े छः बजे थाना क्षेत्र के हरिहर पुर ग्रामीण बाजार में पुलिस ने एक डीसीएम पर लदे करीब साठ गत्ता अबैध पटाखा जिसकी कीमत करीब तीस लाख होगी सूत्रों की मानें तो इसमें प्रतिबंधित पटाखे ज्यादा मात्रा में हैं पुलिस अभी मामले को मिनीमाइज करने में लगी है। हरिहर पुर बाजार में आकाश जायसवाल की किराने की दुकान है शुक्रवार को शाम करीब साढ़े छः बजे एक डीसीएम से सामान उतारा जा रहा था गस्त पर निकले कोतवाल अखंडदेव मिश्रा को शक हुआ तो वे वाहन की तलाशी लेने लगे जिसमें करीब साठ गत्ता अबैध पटाखा मिल है पुलिस वाहन समेत आकाश को थाने ले आई।
Tags
अपराध समाचार