गोसैसिंगपुर चौराहे पर अंडा व्यवसायी को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली इलाज के दौरान मौत
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसैसिंगपुर चौराहे पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने अंडा व्यवसाई संतराम उर्फ कल्लू को गोली मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और आनन-फानन में घायल अंडा व्यवसाई को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति की हालात को देखते हुए इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है हमलावर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीम में गठित की गई है जल्द ही घटना का सही कारण सामने आ सकता है। जिले में लगातार हो रही हत्याओं से आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है।
Tags
अपराध समाचार