इण्डियन रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा वितरित की गई आपदा राहत सामग्री
सुलतानपुर, 05 अक्टूबर। ज़िले में बीते दिनों भीषण बारिश व आकाशीय विधुत प्रवाह (दैवीय आपदा) से जनपद में अत्यधिक जनधन की हानि को देखते हुए हुये इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जनपद सुलतानपुर द्वारा जनपद के तीन तहसीलों में आपदा राहत सामग्री का वितरण कराया गया जिसमें बल्दीराय तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 22 लाभार्थियों को हाइजेनिक किट एवं तिरपाल वितरित किए गया। जिलाधिकारी अध्यक्ष कृतिका ज्योत्स्ना इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश चौधरी, चेयरमैन डॉक्टर डी एस मिश्रा, सचिव जयप्रकाश शुक्ला, डॉक्टर शाश्वत मिश्रा रवि त्रिपाठी, कमलेश त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे। तहसील कादीपुर में 25 लाभार्थियों को रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा हाइजीन किट एवं तिरपाल उपजिलाधिकारी कादीपुर, तहसीलदार कादीपुर रेडक्रास के सचिव जयप्रकाश शुक्ला धर्मेंद्र प्रताप, प्रीति साहू, दीपिका सिंह, गोपाल जयसवाल, सिद्धार्थ शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में तहसील सदर जनपद सुलतानपुर में 28 लाभार्थियों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा हाइजीन किट तथा तिरपाल वितरित किया गया सदर तहसील में उपजिलाधिकारी, सदर तहसीलदार, अपर पुलिस अधीक्षक तथा रेड क्रॉस सोसाइटी सुल्तानपुर के आपदा प्रबंधन अध्यक्ष डॉ चंद्रभान सिंह, डॉक्टर इरशाद, प्रीति साहू दीपिका सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार