सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैया में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ उद्घाटन
भदैया, सुल्तानपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैया में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का एमएसबी इंटरकालेज के पुर्व प्रधानाचार्य गोकरन शुक्ला ने फीता काटकर दुकान का शुभारंभ किया।इस संबंध में संचालक दिव्यांशु शुक्ला ने बताया कि जेनेरिक दवा उपलब्ध हो जाने से गरीब और असहाय लोगों पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस औषिधि केंद्र के खुलने से लोगों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवा मिलेगी। विशेष रुप से गरीब और वंचित लोगों के लिए सस्ती कीमतों पर दवाई उपलब्ध होगा। इस केंद्र से दवाओं की खरीदारी से खर्च को कम से कम किया जा सकता है। केंद्र पर सभी दवाएं उपलब्ध रहेगी। जन औषधि केंद्र के माध्यम से बाजार के मुकाबले जेनेरिक दवाओं से रोगियों को 50 से 90% तक की आर्थिक बचत होगी। उन्होंने कहा कि दवाओं पर खर्च को कम करने के लिए गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाओं के लिए यह केंद्र गरीबों के लिए काफी राहत प्रदान करेगा। इस मौके पर अशोक मिश्रा, शिव कुमार दुबे, आशीष मिश्रा, राजेश चतुर्वेदी, डॉ हिमांशु शुक्ला, प्रिंस तिवारी, आकाश पाण्डेय, डा उमेश शुक्ला, लकी शुक्ला, अंशु तिवारी, आदर्श तिवारी, सागर शुक्ला, डा अवनीश तिवारी,डा राकेश सिब्बल, डा बृर्जेश पाण्डेय, शिव शंकर पाण्डेय, प्रदीप तिवारी एडवोकेट समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Tags
स्वास्थ्य समाचार