बिछुआ कॉलेज की भगवंत राव नंदेश्वर ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में एम.ए.अंग्रेजी, अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भगवंत राव नंदेश्वर ने यूजीसी नेट द्वारा आयोजित नेट जून 2024 की परीक्षा अंग्रेजी विषय से उत्तीर्ण की। इन्होंने अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजीत डेहरिया सर के निर्देशन में यह उल्लेखनीय उपलब्धि अंतिम वर्ष में अध्ययन करते हुए प्राप्त की। ग्राम उल्हावाडी, बिछुआ के निवासी श्यामराव नंदेश्वर और पुष्पा नंदेश्वर के पुत्र भगवंत ने अपनी पढाई जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोडी से पूर्ण की है। भगवंत ने अपनी सफलता का श्रेय विभागाध्यक्ष डॉ. अजीत डेहरिया और अपने माता-पिता, स्कूल और महाविद्यालय को दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.पी. यादव, आई.क्यू. ए.सी. संयोजक डॉ. पूजा तिवारी, भौतिक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. साक्षी सहारे, ग्रंथपाल मनीष पटेल, महाविद्यालय परिवार समेत, परिजनो ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Tags
शिक्षा समाचार