मण्डलायुक्त ने नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कालेज सहित अन्य परियोजनाओं का किया निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कालेज सहित अन्य परियोजनाओं का किया निरीक्षण

केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर 04 अक्टूबर। मंडलायुक्त गौरव दयाल द्वारा जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जनपद भ्रमण के दूसरे दिन नवनिर्मित जिला चिकित्सालय सुलतानपुर, राजकीय मेडिकल कालेज सुलतानपुर, जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत निर्मित वि0ख0 दूबेपुर में दाहाफिरोजपुर ग्राम पंचायत पेयजल परियोजना (पानी की टंकी), पेयजल पाइप लाइन, पशुचिकित्सा विभाग की वृहद अण्डा उत्पादन इकाई अवध पोलैट्री फार्म केनौरा, वि0ख0 लम्भुआ सुलतानपुर का निरीक्षण किया गया।मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम नवनिर्मित जिला चिकित्सालय सुलतानपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में निर्मित कुल 06 भवनों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग अयोध्या निर्माण खण्ड-2 द्वारा कराये गये कार्यों यथा- फर्श पर टाईलीकरण, फालसीलिंग, लाइटिंग, वाटर सप्लाई लीकेज, पेयजल, ड्रैनेज सिस्टम आदि की गुणवत्ता को चेक किया गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि वाटर सप्लाई सिस्टम कहीं पर भी लीक नहीं होना चाहिये, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। इसी प्रकार उन्होंने कार्यदायी संस्था को कई आवश्यक सुझाव दिये। उन्होंने मेडिकल कालेज प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराकर चिकित्सालय को संचालित किया जाये, जिससे आम जनमानस को लाभ मिल सके।


तत्पश्चात मण्डलायुक्त द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों के साथ नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कालेज दूबेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एकेडमिक ब्लॉक, बॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, प्रधानाचार्य कक्ष, डाइनिंग ब्लॉक, मल्टीपरपज हॉल, ऑटोप्सी, बाउण्ड्रीवाल का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा क्लारूम निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित से तकनीकी जानकारियाँ प्राप्त की गयी। वहां उपलब्ध कराये गये मेडिकल उपकरण आदि की गुणवत्ता को भी जॉचा-परखा गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी भवनों की वाटर सप्लाई लाइन को विशेष तौर पर चेक किया जाये, कहीं पर भी लींकेज न रहे। इसी प्रकार उन्होंने प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था को समय-समय पर सभी जानकारियां उपलब्ध कराते रहें, जिससे छोटी-छोटी कमियों को समय से दूर किया जा सके। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत निर्मित वि0ख0 दूबेपुर में दाहाफिरोजपुर ग्राम पंचायत पेयजल परियोजना (पानी की टंकी), पेयजल पाइप लाइन का निरीक्षण किया गया। उक्त परियोजना की अनुमानित लागत 199.78 लाख है। निरीक्षण के दौरान परियोजना की पेयजल आपूर्ति रोस्टरवार नियमित रूप से संचालित पायी गयी। मण्डलायुक्त द्वारा उपस्थित ग्रामीणजनों से पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, ग्रामीणजनों द्वारा अवगत कराया गया कि पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से की जा रही है। तत्पश्चात आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा पशुपालन विभाग की योजना-उ0प्र0 कुक्कुट विकास नीति-2013 के अन्तर्गत संचालित वृहद अण्डा उत्पादन इकाई अवध पोलैट्री फार्म केनौरा, वि0ख0 लम्भुआ सुलतानपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पोलैट्री फार्म में कुल-77291 पक्षी संरक्षित पाये गये, जिसके सापेक्ष प्रतिदिन-62610 अण्डों का उत्पादन लगभग 81 प्रतिशत होना पाया गया। मण्डलायुक्त द्वारा केयर टेकर को निर्देशित किया गया कि पोलैट्री फार्म की नियमित साफ-सफाई करते रहें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ0पी0 चौधरी, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण मौजूद रहे।

और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال