युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को लम्भुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। बीते 11 अक्टूबर को युवती के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में आरोपी गिरफ्तार। बताते चलें कि शुक्रवार को थाना लम्भुआ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हाटा में एक लड़की के साथ छेड़खानी की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मीडिया से बातचीत के दौरान क्षेत्र अधिकारी लंभुआ अब्दुल सलाम खान ने बताया कि युवती के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।विवेचना प्रचलित है जल्द ही साक्ष्य संकलन के क्रम में अभियोग का विधिक निस्तारण किया जायेगा।
Tags
अपराध समाचार