बीडियो बल्दीराय वैशाली (आईएएस) ने पूजा पंडालों का भ्रमण कर दिए सख्त निर्देश
सुल्तानपुर। खंड विकास अधिकारी बल्दीराय वैशाली (आईएएस) ने पूजा पंडाल का लिया जायजा। खंड विकास अधिकारी बल्दीराय ने गुरुवार को क्षेत्र में स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों का जायजा लिया। बताया कि नवरात्रि स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा के पंडाल में शरारती व शराबी लोगों का प्रवेश वर्जित है। क्षेत्र में सभी प्रतिमा स्थापना समिति के अध्यक्षों को सूचित किया जाता है। पंडाल में शरारती व शराब व जन हानि पहुंचाने वाले व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।बीडीओ ने चकटेरी, पूरे सुखलाल पंडित, पूरे भरसैया, पारा बाजार, बल्दीराय, बहुरावा सहित कई पूजा पंडालों की व्यवस्थओं को देखा। इस मौके पर प्रधान अमन सोनी, ग्राम विकास अधिकारी रवि कुमार राणा, ग्राम विकास अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, रोहित चंद्रा, प्रधान प्रतिनिधि विपिन कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार