विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चौपाल लगाकर ग्राम आमाकुही के ग्रामीणों को दी गई कानून की जानकारी
छिंदवाड़ा। विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवं योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो इस हेतु जितेंद्र कुमार शर्मा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन व प्रेमपाल सिंह ठाकुर,विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, विधिक सहायता अधिकारी विजय खोब्रागडे,ज अ प के जिला सयन्वयक अखिलेश जैन वि ख सयन्वयक दीपक गेडाम के मार्गदर्शन में बिछुआ विकासखंड के सेक्टर क्रमांक एक के ग्राम आमाकुही में जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य एवं परामर्श दाता श्यामल राव ने जरूरतमंद लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं में पारिवारिक विवाद के मामलो का न्यायालय मे चल रहे मामलो का मध्यस्थता के माध्यम से शुलभ तरीके हल निकाला जाता हे, मध्यस्थता विषयों पर प्रकाश डालते हुए बताया की मध्यस्थता विवादों को निपटाने की सरल प्रक्रिया एवं निष्पक्ष प्रक्रिया है जिसमे दोनो पक्ष अपने विवाद को अधिकारी के समक्ष रखते हे ओर उन्हे सुनकर एक स्वच्छ वातावरण मे उन विवादो का निपटारा करते हे वही विवादो से होने वाले नुकसान से अवगत कराया जाता है ।एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के पाम्पलेट ग्रामीण जनों को दी।इस अवसर पर छात्र मदन डिगरसे यश्विनी ने बताया की शासन की योजनाओं की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और ग्रामीणों का इसका लाभ मिले, इसका प्रचार बी एस एवं एम एस डब्ल्यू के छात्रो द्वारा किया जा रहा है ।आयोजन को सफल बनाने मे छात्र मदन डिगरसे, यश्विनी बाचेकर, रायवंती कुमरे, राजवती उईके, प्रीति साहू, फूलवती नौरे, अनीता पारधी, निखिल परतेती, सतीश धुर्वे, पप्पू चौरिया, दुरगेश सोनी, प्रेमकुमार सोनमेहर, राज साखरे, आशा कार्यकर्ता ममता खरपुसे, चित्रा खापरे सहित ग्रामीण जनो का सहयोग रहा।
Tags
विविध समाचार