लखनऊ में लाकअप में मौत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि अमरोहा में पानी मांगने पर लाकअप में बंदी को एसिड पिलाया
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लॉकअप में मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि नया मामला अब उत्तर प्रदेश के ही अमरोहा से आ गया है।मामला अमरोहा के सैद नंगली थाने का है। जानकारी के मुताबिक हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव पनसुका मिलक में रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह के भाई का किसी के साथ झगड़ा हुआ था।पुष्पेंद्र के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने देर शाम उनके भाई को अरेस्ट कर लिया। रात में उनके भाई को प्यास लगी और उन्होंने पुलिस वालों से पानी मांगा तो पुलिस ने उन्हें पानी की जगह एसिड दे दिया जिसे पीने से उनके भाई की हालत खराब हो गई।आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Tags
अपराध समाचार