दुर्गापूजा-दशहरा की दृष्टिगत डीएम-एसपी ने कानून व्यवस्था का लिया जायजा
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा मय पुलिस बल के साथ आगामी दुर्गापूजा व दशहरा के दृष्टिगत शहर में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था व आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु मुख्य मार्गों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग व वाहन चेकिंग की गयी। इस दौरान लोगों से अपील की गई की दुर्गा पूजा महोत्सव का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाये। महोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि किसी ने अराजकता फैलाने की कोशिश की तो जिला प्रशासन उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा।
Tags
विविध समाचार