जिला महासचिव गौरी शंकर पांडेय के नेतृत्व में किसान समस्याओं से संबंधित सौंपा गया ज्ञापन
सुल्तानपुर। 8 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट की कार्यकारिणी की बैठक लंभुआ ब्लॉक परिसर में जिला महासचिव गौरी शंकर पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित समस्याओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया किसी भी विभाग द्वारा किसानों की समस्या का समाधान न किए जाने से किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त रहा। किसानों से संबंधित मांग पत्र किसान संगठन द्वारा खंड विकास अधिकारी लंभुआ को 26 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया खंड विकास अधिकारी द्वारा किसान पदाधिकारी को किसान समस्या का निस्तारण अति शीघ्र कराए जाने एवं 15 10.2.24 को वार्ता कराए जाने का आश्वासन दिया गया। मौके पर तहसील उपाध्यक्ष अरविंद उपाध्याय ब्लॉक महासचिव अनिल वर्मा लंभुआ ब्लॉक अध्यक्ष करीम खान पी कमैचा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश दुबे जी अवधेश मिश्रा नन्हकू राम सिपाही ब्रह्मदेव मिश्रा रमाशंकर सरोज अबुल हसन गीता पाल सुजाता यादव श्यामा सरोज आदि सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
कृषि समाचार