समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला (आईएएस) ने की जनसुनवाई
सुल्तानपुर। बल्दीराय थाने पर समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला (आईएएस) ने उपस्थित हो कर सुनी समस्या। थाना प्रभारी बल्दीराय धीरज कुमार ने बताया समाधान दिवस में 8 प्रार्थना पत्र आये थे जिसमें 2 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है, 6 पर जांच कर कार्यवाही की होगी। समाधान दिवस में हल्का लेखपाल सहित एसआई मोहन राणा, पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर वल्लीपुर चौकी इंचार्ज अनिल सक्सेना साहित सिपाही उपस्थित थे।
Tags
विविध समाचार