महीने भर से लापता युवक की कुएं में मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी
सुल्तानपुर। पिछले एक माह से गायब चल रहे युवक की लाश पड़ोसी गांव के कुएं में मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चैनपुर भपटा निवासी विनोद मिश्र की पड़ोसी गांव अग्रेसर स्थित एक कुएं में लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। कुएं में लाश दिखने की सूचना ग्रामीणों के बीच जंगल की आग की तरह फैल गई। धीरे-धीरे लोग इकट्ठा होने लगे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली देहात थाने की पुलिस को दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई में लगी रही। मौके पर आस-पड़ोस के गांव के लोगों का लगा जमावड़ा रहा। स्थानीय पुलिस ने मृतक की सिंह के लिए पड़ोसी गांव गुमशुदा युवक के परिजनों को दिया। सूचना पर पहुंचे युवक के परिजनों ने विनोद मिश्रा के रूप में शिनाख्त किया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष कोतवाली देहात से संपर्क किया गया तो देहात कोतवाल सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने शव की पहचान विनोद के रूप कर रहे हैं, उसी आधार पर लिखा पढ़ी की जा रही है। बता दे कि करीब माह भर पहले विनोद मिश्र शाम के समय सो कहकर घर से बाहर निकले थे तब से वापस नहीं लौटे। मृतक के परिजनों एवं रिश्तेदारों द्वारा मृतक को पिछले एक महीने से तलाश की जा रही है। कुएं में मिली लाश काफी पुरानी प्रतीत हो रही है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि सबको पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर जाएगी अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Tags
अपराध समाचार