राष्ट्रीय मीडिया कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को किया सम्मानित
पांढुर्णा, छिन्दवाडा। नेशनल मीडिया कांफ्रेंस में ब्रम्ह कुमारी संस्थान माउंट आबू शांतिवन मधुवन में स्थित दिव्य अनुभूति हॉल में मीडिया विंग मीडिया की भूमिका के प्रमुख बी.के. शांतनु द्वारा मीडिया संगठन मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर भारत और नेपाल से आए हजारों पत्रकारो की उपस्थिति में सम्मानित किया। जिसके लिए मीडिया संगठन एमपी के प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, पांढुर्णा जिलाध्यक्ष राम ठाकरे और छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष मनेश साहू सहित सभी पदाधिकारियों ने इस ऐतिहासिक सम्मान और शानदार आयोजन के लिए ब्रम्हाकुमारी प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था और आयोजन प्रभारी मीडिया विंग के आयोजन प्रभारी बी.के. शांतनु जी को बधाई देकर आभार व्यक्त किया गया। 26 से 30 सितंबर तक माउंट आबू स्थित ब्रम्हाकुमारी संस्थान के मधुवन आनंद सरोवर में दिव्य अनुभूति हॉल नेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस में नेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन जिसमें केंद्रीय सुचना एवं प्रसारण मंत्री सहित सांसद विधायक जैसी महान हस्ती उपस्थित रहीं सभी पत्रकारों ने स्वस्थ और सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण- मीडिया की भूमिका साफ स्वच्छ और अच्छी पत्रकारिता जैसे अन्य विषय पर संपन्न हुए, पांच दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वागत सत्र, उद्घाटन सत्र, चर्चा सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा राजयोग ध्यान सत्र एवम योगा व्यायाम सत्र आदि कार्यक्रम मीडिया विंग के द्वारा आयोजित किए गए जिसमे सभी मीडिया कर्मियों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। समापन बेला पर पत्रकार साथियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर मीडिया संगठन एमपी के प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, एमपी प्रेस क्लब प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष विनोद सुर्यवंशी व उनकी टीम सहित पांढुर्णा जिलाध्यक्ष राम ठाकरे और छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष मनेश साहू, भागलाल यदुवंशी, संतोष नागेश, हेमराज मांडेकर, भीमसेन धंतोले, चेतन साहू, अर्जुन मरापे, जवल धुर्वे, रमेश पाठे आदि मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार