जीआईसी पनियरा में क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
महराजगंज। क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज पनियरा के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उमेश चन्द्र जायसवाल अध्यक्ष नगर पंचायत व विशिष्ट अतिथि कृष्ण मोहन सहाय प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज पनियरा रहे। सबसे पहले मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि उमेशचंद्र जायसवाल व विशिष्ट अतिथि के द्वारा सरस्वती जी के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया गया।तत्पश्चात अतिथियों द्वारा ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन करके शुभारंभ किया गया। दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विकास क्षेत्र पनियरा के सभी नौ न्याय पंचायतों के विद्यालय की विजेता टीम प्रतिभाग कर रही हैं।प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र कबड्डी के प्रतियोगिता से मुख्य अतिथि द्वारा परिचय प्राप्त करके किया गया। इस बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर 10 वर्ष की आयु वाले और जूनियर स्तर पर 14 वर्ष की आयु वाले खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर रहे हैं। खेल स्पर्धा में प्राथमिक स्तर पर 50,100, 200 तथा 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो तथा जूनियर स्तर पर 100, 200, 400 तथा 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला क्षेपण, चक्र क्षेपण, कबड्डी, खो-खो, समूहगान, लोकगीत, एकांकी आदि की प्रतियोगिताएं होनी हैं जिसमें प्रथम राउंड में कुछ प्रतियोगिता सम्पन्न हो चुकी हैं, जिसका फाइनल कल होना है। इस प्रतियोगिता की सभी विजेता टीम जिले स्तर पर प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता का संचालन क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक जिला व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध कुमार निराला, प्रभारी क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक आनन्द कुमार त्रिपाठी व ब्लाक के समस्त खेल अनुदेशक तथा शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रमोद कुमार पटेल, विनोद कुमार वर्मा, नीरज राय, राजेश यादव, संजय मौर्य, सुनील मिश्रा, मो० अय्यूब अंसारी, सीपी वर्मा, सुनील कुमार, विद्यासागर, नन्हकू प्रजापति, ईश्वरचंद विद्यासागर, अमरजीत, संजीव कुमार, संजीत कुमार, वरेश कुमार, रामसुंदर गुप्ता, दिनेश सिंह व ब्लॉक के समस्त एआरपी व शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अरबिन्द कुमार पाण्डेय, फूलचन्द यादव द्वारा किया गया।
Tags
खेल समाचार