गांव के बाहर तड़के सुबह युवक को बदमाशों ने गोलियों से भून सुलाया मौत की नींद
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। जिले में चंद घंटों के भीतर दूसरे हत्याकांड से आम जनमानस में भय एवं आक्रोश व्याप्त है। प्रधानी चुनाव की रंजिश में पूर्व प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या।सुबह शौच के लिए गाँव के बाहर गए युवक को बाइक सवार तीन बदमाश घटना को अंजाम देकर हुए फरार। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी अखंड प्रताप सिंह, सीओ सौरभ सावंत, बल्दीराय थानाध्यक्ष आरबी सुमन, थाना हलियापुर प्रदीप कुमार सिंह, धनपतगंज थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय व फोरेंसिक टीम ने शुरू की गई मामले की जांच पड़ताल। बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत असरफपुर गांव का मामला। ईच्छानाथ यादव उम्र लगभग (35) वर्ष के रुप में मृतक की पहचान। इसके पूर्व दोस्तपुर में चार बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से युवक को किया था लहूलुहान, इलाज के दौरान हुई मौत। कोतवाल आरबी सुमन बोले कि प्रधानी चुनाव के रंजिश में प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा गोलीकांड। परिजन शव रोड़ पर रख कर रहे है आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग।
Tags
अपराध समाचार