तालाब में उतराता मिला ट्रक ड्राइवर का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका

तालाब में उतराता मिला ट्रक ड्राइवर का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। जिले की जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में मंगलवार को ट्रक ड्राइवर का संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गोपी के पुरवा की है। गांव निवासी प्रवेश ऊर्फ कक्कू पुत्र देव प्रसाद ऊर्फ झल्लू माली ट्रक ड्राइवर था। वह गिट्टी आदि लादकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता था। सोमवार को वह माल उतार कर घर लौटा और बरौसा बाजार में एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी कर घर गया।शाम को भोजन आदि करके वह घर से निकला तो दोबारा घर नहीं लौटा। काफी समय बीत जाने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह घर से 150 कदम दूरी पर स्थित तालाब में शव उतरता पाया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने एवं परिजनों को दिया। शव की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। इस बीच तालाब पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाल जयसिंहपुर अनिरुद्ध सिंह व चौकी इंचार्ज बरौसा मौके पर पहुंचे, शव को तालाब से बाहर निकलवाया गया। पिता ने अज्ञात पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक थे तीन भाई मृतक तीन भाई थे, हाल ही में उसके बड़े भाई की पत्नी की मौत हुई है, जिसका बुधवार को सुध होना है। घटना के बाबत सीओ जयसिंहपुर रमेश ने बताया शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال