जश्न-ए-गौशुल वरा का हुआ आयोजन मुल्क में अमन चैन की मांगी दआएं
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। जश्न-ए-गौशुलवरा के आयोजन में पेश किया गया नातिया कलाम अंजुमनों ने किया शिरकत। बीते बुधवार की शाम जिले की भदैया ब्लॉक अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कारोमी में ग्राम प्रधान महताब आलम के नेतृत्व में जश्नेने गौसुलवरा का आयोजन किया गया जिसमें जिले की जानी-मानी दर्जनों अंजुमनों ने शिरकत किया। 11वीं शरीफ का त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक राबीउस सानी महीने की 11वीं
तारीख को मनाया जाता है यह त्यौहार पीरान-ए-पीर दस्तगीर हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी गौस-ए-पाक की याद में मनाया जाता है इस दिन को अकीदत और खुलूस के साथ मनाया जाता है 11वीं शरीफ के दिन मुल्क में अमन चैन और खाली की दुआएं मांगी जाती है। जश्नेने गौशुलवरा के आयोजन में तमाम अंजुमनों को दावत दी जाती है जिसमें अंजुमन द्वारा नातिया कलाम सुनाया जाता है प्रधान प्रतिनिधि फैज आलम उर्फ बाबा ने जानकारी दी की उनके द्वारा हर साल बड़ी धूमधाम से ग्यारहवीं शरीफ के महीने में जश्नेने गौसुल वरा का आयोजन कर त्योहार को मनाया जाता है। नातिया कलाम के मुकाबले में लोलेपुर की अंजुमन ने प्रथम स्थान हासिल किया तो दूसरे नंबर पर छतौना की अंजुमन रही तमाम अंजुमनों को कमेटी की तरफ से इनाम से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या प्रयागराज बाईपास स्थित गोमती ढाबा संचालक यासिर जमाल, मोइद अहमद, पत्रकार रुखसार हाशमी, परवेज हाशमी के साथ अहले कमेटी के तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार