एंजिल पब्लिक स्कूल खमरा में हुआ सिकल सेल तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
छिंदवाड़ा। शासन के निर्देश अनुसार किसी भी व्यक्ति में हीमोग्लोबिन की कमी तथा सिकल सेल बीमारी का परीक्षण करने हेतु समय समय पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज एंजिल पब्लिक स्कूल खमरा में बच्चो में हीमोग्लोबिन तथा सिकल सेल बीमारी का परीक्षण करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के पूजन के पास पश्चात स्वास्थ्य विभाग तथा आशा कार्यकर्ता के द्वारा प्रत्येक छात्र का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर के अंत में संस्था संचालक के द्वारा छात्र छात्राओं को सिकल सेल बीमारी के बारे में अवगत कराया गया तथा हीमोग्लोबिन कि कमी से होने वाले रोगों कि जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए संस्था प्रमुख प्रवीण जैन के द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी आशा कार्यकर्ता एवम् समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में इस तरह के शिविर संस्था में आयोजित कर छात्र छात्राओं में होनी वाली बीमारी के लक्षण एवम् रोकथाम बारे में अवगत कराया जाएगा। शिविर में मुख्य रूप से विद्यालय की उपप्राचार्य रीना जैन विशाल जैन आशा साहू प्रियंका चौरीया वेष्णवी पलखानिया पूर्वी वर्मा आस्था नामदेव मुस्कान पाल सोनम देहरिया पवन कुमारी वर्मा आधीर सोनी एवम् समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
Tags
स्वास्थ्य समाचार