झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग: 10 बच्चों की दम घुटने से दर्दनाक मौत, 30 से अधिक मासूमों का रेस्क्यू
झांसी के मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। हादसे में अब तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। बचाव टीम रेस्क्यू में लगी हुई है। वार्ड में करीब 50 नवजात भर्ती थे। झांसी के मेडिकल कॉलेज के एनआईसीसीयू (शिशु) वार्ड में शुक्रवार देर रात आग लग गई। हादसे में अब तक 10 बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है। वार्ड में करीब 50 नवजात भर्ती थे। मौके पर जिलाधिकारी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं। सेना का दमकल वाहन मौके पर पहुंच चुका है। मेडिकल कॉलेज की बिजली काट दी गई है। अब तक करीब 30 से अधिक बच्चों का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
Tags
विविध समाचार