आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का जन अभियान परिषद कर रहा है प्रचार प्रसार
छिंदवाड़ा। 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुशांत हुद्दार के निर्देशन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रेमपाल सिंह ठाकुर, विधिक सहायता अधिकारी विजय खोब्रागडे ,जन अभियान परिषद के विकास खंड समन्वयक दीपक गेडाम के मार्गदर्शन में लोक अदालत का प्रचार बिछुआ सेक्टर क्रमांक 1 के नगर परिषद बिछुआ, गोनी, छाबड़ी बामला,नवलगांव,मे किया गया । इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य एवं परामर्श दाता श्यामल राव ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया की जरूरतमंद लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी के साथ 14 दिसंबर 2024 को आयोजित नेशनल लोक अदालत मे विभिन्न विभागों एवं अन्य मामलो मे समझौता योग्य आपराधिक,चैक बाउंस, बैंक रिकवरी केसेस,मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, श्रम विवाद, विद्युत एवं वाटर बिल, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले,सर्विस मैटर, राजस्व प्रकरण, प्री लिटिगेशन मामले संबंधी विवादों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर किया जाता है वही न्यायालय मे चल रहे मामलो का शुलभ निराकरण व समझोता योग्य मामलो का सुलभ निपटान कराने की अपील करते हुए घर घर दस्तक देकर पारिवारिक विवाद के मामलो को भी चिन्हित करने के साथ साथ लोक अदालत के पांम्पलेट ग्रामीण जनों को दी गई ।इस प्रचार अभियान मे हिस्सा लेने वाले मानव जल कल्याण समिति के सचिव मनोज जैन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बबीता तुमडाम, बी एस डब्ल्यू व एम एस डब्ल्यू के छात्र फूलवती नौरे ,उर्वशी तुमडाम,शिवानी चौरिया, ज्योति धुर्वे, चांदनी बैठवार, प्रीति साहू,, दीपिका कड़वे,धनराज धारे,आदी का सराहनीय सहयोग रहा ।
Tags
विविध समाचार