181 पर झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ सचिव संघ ने तहसीलदार और थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

181 पर झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ सचिव संघ ने तहसीलदार और थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ। नगर में शुक्रवार को जनपद पंचायत के सभी सचिवों ने सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायत कर मानसिक रूप से परेशान करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ तहसीलदार और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। सचिव संघ के अध्यक्ष रामकरण गोदेवर ज्ञापन देते हुए बताया कि जनपद पंचायत बिछुआ अंतर्गत आने वाली सभी 50 पंचायतो में आयें दिन कथित पत्रकारों के द्वारा सचिवों एवं सरपंचों को फोन पर कॉल कर के पैसे की डिमांड करते है और उनकी बात नहीं मानने पर सीएम हेल्पलाइन नं. 181 में फर्जी शिकायत कर दी जाती है।और जब पोर्टेल से शिकायत वापस लेने के एवज सचिव से रूपयें की मांग करते हैं। शिकायतकर्ता के द्वारा पैसा देने पर ही शिकायत बंद करने की बात कहीं जाती है। सभी पंचायतो में शिकायतकर्ता के द्वारा एक ही प्रकार की शिकायत लगाई जा रही है। जिससे सरपंच एवं सचिवों को मानसिक रूप से प्रताडित होना पड़ रहा है वहीं सभी सचिवों ने संबंधितों झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ प्रशासन से कठौर कार्यवाही करने मांग की है। ताकि झूठी शिकायत करने वाले से छुटकारा मिल सकें। 
आपको बता दें कि 4दिन पहले दो कथित पत्रकारों के खिलाप सरपंच संघ ने भी तहसील बिछुआ, पुलिस थाना मे ज्ञापन सौंपा था सरपंच संघ के आनेत बन ने बताया कि हमारे क्षेत्र में दो कथित पत्रकार के द्वारा आए दिन पंचायत कीझूठी शिकायत 181 पर कर रहे हैं जिससे लोग काफी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं
सीएम हेल्प लाइन बंद कराने के लिए अधिक राशी की मांग करते है 
ऐसे पर कठोर कार्रवाई होना चाहिए

ज्ञापन देते समय आजाद सचिव संघ के तहसील संघ के अध्यक्ष रामकरण गोदेवार, शाहिद खान,जय श्याम रतने, सुनील भास्कर, विष्णु प्रसाद शर्मा, सदाशिव देशमुख,बलराम बाघमारे,हेमन्त दुबे, माखनलाल माड़ेकर,उमेश साहू, रविन्द्र उईके,श्याम जंघेला, सेवाराम उईके,सुलोचना छेरके,सुदामा कोचे, पंजाबराव बट्टी, हरिचंद्र भलावी,गोपीलाल उईके,सुरेश कोचे, जितेंद्र भैसारे, पंचराम इनवाती,गणपत खापरे,बिसराम बिसने,रंजना चोपड़े,सुनिता सिल्लु,सहित सचिव मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال