23 नवंबर को जिले में आएंगे राज्य सूचना आयुक्त, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
सुलतानपुर। राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह आज शाम लखनऊ से चलकर सीधे जौनपुर जिले में अजय सिंह के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके पश्चात शाम को वे अपने गांव गोपालपुर सराय ख्वाजा जायेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे। उसके बाद 23 नवंबर दिन शनिवार को सुबह 10:00 बजे जनपद सुलतानपुर में स्थित बिजेथुआ धाम में दर्शन करेंगे। उसके बाद वे कादीपुर में स्थित आरएलएस स्कूल में आयोजित जन सूचना अधिकार जागरूकता संगोष्ठी में छात्र छात्राओं को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात 03:00 बजे अपने कार्यालय जनपद लखनऊ के लिए रवाना होंगे। यह जानकारी उनके निजी सचिव ने दी है।
Tags
विविध समाचार