माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 मार्च को होगी समाप्त
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज में विज्ञप्ति जारी करते हुए स्कूलों में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से प्रारंभ होगी और 12 मार्च को समाप्त होगी। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख घोषित, 54 लाख छात्र होंगे शामिल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। इस साल फरवरी-मार्च में होने वाली परीक्षा में कुल 54 लाख छात्र शामिल होंगे। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को संपन्न होगी। परीक्षा में 5438597 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।
Tags
शिक्षा समाचार