काफी जद्दोजहद के बाद आखिर पुलिस ने 24 घंटे बाद ज्वेलर्स लूटकांड की दर्ज की एफआईआर
केएमबी संबाददाता
सुल्तानपुर। सर्राफा व्यापारी लूट कांड में पुलिस तहरीर बदलवाने में हुई असफल, अपनी किरकिरी होते देखा 25 लाख की लूट का मुकदमा किया दर्ज। बीते बुधवार की शाम दुकान बंद करके घर जाते समय रास्ते में सर्राफा व्यापारी सुरेश सोनी के ऊपर कार सवार अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर 25 लाख के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसाईगंज थानाध्यक्ष अपराधियों को पकड़ने के बजाय पीड़ित पर तहरीर बदलवाने का दबाव बनाते रहे लेकिन जब यह खबर जंगल की आग की तरह फैलने लगी तब जाकर थानाध्यक्ष ने पीड़ित की तहरीर पर 25 लाख लूट का मुकदमा 24 घंटे बीत जाने के बाद दर्ज किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उधर व्यापार मंडल ने भी ज्वेलर्स लूटकांड खुलासे के लिए जिला प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
Tags
अपराध समाचार