अग्निदेव के कहर: दो से ढाई लाख की संपत्ति जलकर राख, लेखपाल ने लगाई केवल ₹30000 नुकसान की रिपोर्ट
प्रतापगढ़। मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत उड़ी का डीह गांव में 13-11-2024 को लगभग 3:00 बजे शिवकुमारी पत्नी बृजेश कुमार के छप्पर में आग लग जाने से घर गृहस्ती का सारा सामान मोटरसाइकिल समेत जलकर राख हो गया। दिल को दहला देने वाली घटना से गरीब की बसी बसाई गृहस्ती उजड़ गई। मालूम हो कि शिव कुमारी कच्चे मकान में किसी तरह अपने परिवार के साथ गुजारा कर रही थी। कुछ महीने पहले बारिश के कारण कच्चा मकान गिर गया था, घर गृहस्थी का सारा सामान छप्पर में रखकर गुजारा कर रही थी। अचानक आगजनी की घटना घटी। छप्पर में आग लगने से शिव कुमारी के घर में कोई ऐसी सामग्री नहीं बची सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया। यहां तक कि मोटरसाइकिल, कपड़ा, गहना और नगदी रुपए 25000, गैस सिलेंडर, कपड़े, बच्चों के पढ़ने के कापी किताबें सारी चीज जलकर राख हो गई परिवार के सामने रोजी-रोटी के साथ-साथ छाये का भी संकट खड़ा हो गया। पीड़ित महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। दूसरी तरफ लेखपाल और ग्राम प्रधान की संवेदनहीनता के कारण महिला के सामने और भी संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि ग्राम प्रधान चंडिका प्रसाद सरोज के कहने पर लेखपाल लाल बहादुर चौरसिया द्वारा नुकसान की गलत रिपोर्ट लगा दी गई है। दो से ढाई लाख के नुकसान के बावजूद लेखपाल ने महज 30000 की नुकसान की रिपोर्ट लगाकर पीड़ित महिला के समक्ष और भी संकट खड़ा करने का काम किया है। ग्राम प्रधान और लेखपाल की सांठगांठ का ग्रामीण ने इकट्ठा होकर विरोध किया। इसके बाद भी ग्राम प्रधान और लेखपाल पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। पीड़ित महिला के पति बृजेश कुमार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में 1076 पर कॉल करके लेखपाल व ग्राम ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अब देखना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में पीड़ित महिला को न्याय मिल पाता है अथवा महिला ग्राम प्रधान वाले लेखपाल के चक्कर में चक्कर ही काटती रहती है।
Tags
विविध समाचार