कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन के मामले में 5 कांग्रेसी सहित दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह व पूर्व प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सैलूजा का नाम एफआईआर में नही
सुल्तानपुर। कलेक्ट्रेट गेट के सामने हुए धरना देने के मामले में पांच कांग्रेसी नामजद दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। बताते चलें कि बीते 13 नवम्बर को दोपहर कांग्रेस पार्टी की झण्डे लिए डेढ़ दर्जन से अधिक आकर जिलाधिकारी कार्यालय गेट के सामने चीनी मिल से जुड़े मुद्दे को लेकर धरने पर बैठ गये थे। पुलिस का आरोप है कि धरने से यातायात बाधित हो गया। यह भी आरोप है कि जब ड्यूटी में लगे पुलिस बल द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के द्वारा मना किया कि यह आम जनमानस का रास्ता है और यातायात व शान्ति व्यवस्था भंग हो रही है, निश्चित धरना स्थल पर बैठे या अपने साथ लाये हुए ज्ञापन दें तो उपरोक्त लोग उग्र होकर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए हम पुलिस वालो व मजिस्ट्रेट से धक्का मुक्की करने लगे जिससे की आम जन जीवन अस्त व्यस्त होने लगी। जाम की स्थिति पैदा हो गयी जिसकी पुलिस द्वारा फोटो ग्राफी व वीडियो ग्राफी करायी गयी। उपरोक्त आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेसियों पर आम रास्ता बाधित करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने धक्का मुक्की करने तथा नियम विरुद्ध प्रदर्शन करने के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है। हालांकि पुलिस ने धरने की पहली पंक्ति में बैठे जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह व पूर्व प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सैलूजा को नजरअंदाज किया है। उधर नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने टेलर बुलाकर वर्दी दुरुस्त करवा ली है लेकिन कल उनके ट्रेलर ने कांग्रेसी धरने को चर्चा में ला दिया।
Tags
अपराध समाचार