राजकीय नलकूप संख्या 75एसजी में रिपेयर के नाम पर होता है लाखों का खेल, फिर भी नहीं पहुंचता किसान के खेत तक पानी
सुल्तानपुर। जिले की कूरेभार ब्लाक की ग्राम पंचायत तियरी मछरौली में राजकीय नलकूप एक लंबे अरसे से लगी हुई है। इस नलकूप की नालियां या तो गिर गई है या तो घास-फूस पटी हुई है। नलकूप तो कहने के लिए चालू हालत में है लेकिन नालियों के क्षतिग्रस्त होने के कारण किसान के खेत तक पानी नहीं पहुंचता। इस राजकीय नलकूप की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हर साल रिपेयर के नाम पर लाखों रुपए सरकार के खजाने से नलकूप विभाग को जारी किया जाता है। नलकूप विभाग नालियों को सही करने के बजाय उसको डकारने में विश्वास रखता है। आलम यह है कि इस नलकूप के पानी जाने का दायरा लगभग 800 मीटर है लेकिन वर्तमान में नालियों के क्षतिग्रस्त होने के कारण 50 मीटर भी पानी नहीं जा पाता। सिंचाई की सुविधा होने के बाद भी किसानों को सिंचाई के लिए पानी न मिल पाने से किसान अपने आपको ठगा ठगा महसूस कर रहा है। किसानों को सिंचाई हेतु पानी न मिल पाने के कारण किसानों की फसल बर्बाद होती जा रही है। प्रकरण के संबंध में सहायक अभियंता से बात करने पर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए उन्होंने कहा कि जेई या एसडीओ से बात करें।
Tags
कृषि समाचार