एसपी सोमेन वर्मा की तबादला एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, निरीक्षक सहित कई उप निरीक्षक हुए इधर से उधर
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने फिर किया फेरबदल। बीते मंगलवार देर रात लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी किए गए थे इधर से उधर। द्वारिका गंज चौकी इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप सिंह को लाइन हाजिर और थानाध्यक्ष गोसाईगंज प्रेमचंद सिंह को किया था सस्पेंड। एक बार फिर पुलिस अधीक्षक ने एक निरीक्षक व कई उप निरीक्षकों को अलग-अलग स्थान पर मिली जिम्मेदारी। निरीक्षक गिरीश चंद्र अग्निहोत्री प्रभारी रिट सेल से वाचन पुलिस अधीक्षक बनाए गए, उप निरीक्षक छेदीलाल पुलिस लाइन से प्रभारी रिट सेल, उप निरीक्षक अवधेश चौधरी वाचक पुलिस अधीक्षक वाचक कार्यालय बने, उप निरीक्षक शशि प्रकाश वर्मा पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी मुडिला बाजार थाना कादीपुर, उप निरीक्षक कन्हैया कुमार पुलिस लाइन से थानाखंड नगर, उप निरीक्षक अनूप कुमार सिंह पुलिस लाइन से थाना दोस्तपुर, उप निरीक्षक नवीन चंद्र पुलिस लाइन से थाना कूरेभार, उप निरीक्षक राम सिंह पुलिस लाइन से थाना कादीपुर, उपनिरीक्षक केशव दयाल पुलिस लाइन से थाना कादीपुर, उप निरीक्षक परमानंद पांडे पुलिस लाइन से थाना जयसिंहपुर, उप निरीक्षक धनवीर सिंह अभियोजन कार्यालय से प्रभारी एसजेपीयू बनाए गए।
Tags
विविध समाचार