छात्रों के प्रदर्शन के बीच आया नारा बना चर्चा का विषय- 'बंटेंगे नहीं-हटेंगे नहीं', 'जुड़ेंगे और जीतेंगे'
प्रयागराज। यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन बुधवार को भी तीसरे दिन भी जारी रहा। हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आयोग के दफ्तर के बाहर सड़कों पर डटे हैं। अब अपने प्रदर्शन में पोस्टर्स, नारों का सहारा ले रहे हैं। प्रतियोगी छात्रों की ओर से 'बटेंगे नहीं-हटेंगे नहीं' नारा चर्चा में आ गया है। यूपी लोक सेवा आयोग की दो बड़ी भर्तियों पीसीएस प्री 2024 और समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की प्रारंभिक परीक्षाओं को लेकर प्रतियोगी छात्र छात्राओं का विरोध प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है। प्रतियोगी छात्र छात्राएं वन डे वन शिफ्ट में परीक्षा कराए जाने की मांग कर रहे हैं।
इसके साथ ही नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का भी विरोध कर रहे हैं। हालांकि तीन दिन बाद भी आयोग प्रतियोगी छात्र छात्राओं की मांग पर कोई फैसला नहीं ले सका है जिसके चलते अभी भी आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। खास बात यह है कि प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने अपने विरोध प्रदर्शन को धार देने के लिए जहां तरह-तरह के पोस्टर बनाए हैं। वहीं विरोध प्रदर्शन के लिए कई नारे भी गढ़े गए हैं। पोस्टर-बैनर के साथ नए नारों से साथ कर रहे प्रदर्शनपिछले तीन दिनों से आंदोलन कर रहे प्रतियोगी छात्र अपने हाथों में इन्हीं पोस्टर बैनर को लेकर और नारों के साथ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगी छात्रों की ओर से बटेंगे नहीं हटेंगे नहीं, वन डे वन शिफ्ट, नो नॉर्मलाइजेशन और न बटेंगे न हटेंगे, जुड़ेंगे और जीतेंगे जैसे नारे लिखकर पोस्टर तैयार किए हैं। इसके साथ ही नून रोटी खाएंगे नोटिस लेकर जाएंगे और आए हम बाराती बारात लेकर जाएंगे नोटिस साथ लेकर जैसे नारे प्रतियोगी लगा रहे हैं। प्रतियोगी छात्र छात्राओं का आरोप है कि आयोग की ओर से उनकी मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है लेकिन जब तक उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा वह विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे।