शिवगढ़ थाने में तैनात सिपाही के खिलाफ क्षेत्राधिकारी लंभुआ से शिकायत
सुल्तानपुर। भदैया शिवगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पीथीपुर पलिया निवासी जय प्रकाश यादव ने थाने में तैनात सिपाही अखिलेश यादव के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा की 23.नवम्बर को ग्राम सभा में मेला लगा था, जहां मेरा बेटा अंकुर यादव 16 वर्ष जो कि मूक,बधिर है।वो मेला देखने गया था। बेटा मेले में भोपू खरीद कर वहीं बजाने लगा। वहां पर मौजू सिपाही अखिलेश यादव अपने हमराही सिपाही के साथ नशे की हालत में खड़े थे। जो प्रधान पति के इशारे पर अंकुर को मारने लगे अन्य बच्चों ने कहा कि गूंगा और बहरा है। आप उसे मत मारो जहां अखिलेश यादव अन्य बच्चों को भी पीटने लगे।वा बच्चों को फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देते रहे जिसकी शिकायत पीड़ित पिता ने लम्भुआ क्षेत्राधिकारी से थाने में तैनात सिपाही अखिलेश यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की
Tags
विविध समाचार