ग्रामपंचायत कान्द्रीकला सचिव के साथ घटित घटना के विरोध में सचिव संगठन ने जनपद पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन
बिछुआ विकासखंड मे सचिव संगठन ने बालाघाट जिले किरनापुर पंचायत के कांद्रीकला सचिव के साथ घटित घटनाओं लेकर बिछुआ जनपद पंचायत सीईओ को 3 दिवस सामूहिक अवकाश को लेकर ज्ञापन सौंपा। वर्तमान में पूरे प्रदेश में सी.एम. हेल्पलाईन के शिकायतों को बंद करवाने के लिये पंचायत सचिवों पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है, तथा पंचायती राज से पृथक विभाग की योजनाओं जैसे आयुष्मान इत्यादि को सफल बनाने के लिये जहाँ-तहाँ पंचायत सचिवों को नोटिस देकर कार्यवाही संस्थित की जा रही है, साथ ही लगभग सभी जिलों में रविवार और अवकाश के दिनों में भी ग्राम पंचायत सचिवों से कार्य करवाया जा रहा है। इसी के चलते जिला बालाघाट के किरनापुर जनपद पंचायत के कांद्रीकला ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव घनश्याम बिसेन असमय काल के गाल में समा गये। इसके विरोध में आजाद सचिव संघ के तहसील संघ के अध्यक्ष रामकरण गोदेवार, शाहिद खान, जय श्याम रतने, सुनील भास्कर, विष्णु प्रसाद शर्मा, सदाशिव देशमुख, बलराम बाघमारे, हेमन्त दुबे, माखनलाल माड़ेकर, उमेश साहू, रविन्द्र उईके, श्याम जंघेला, सेवाराम उईके, सुलोचना छेरके, सुदामा कोचे, पंजाबराव बट्टी, हरिचंद्र भलावी, गोपीलाल उईके, सुरेश कोचे, जितेंद्र भैसारे, पंचराम इनवाती, गणपत खापरे, बिसराम बिसने, रंजना चोपड़े, सुनिता सिल्लु सहित सचिव मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार