मांधाता विकासखंड के मझगवा ग्रामपंचायत में इंटरलॉकिंग कार्य मे जमकर भ्रष्टाचार
प्रतापगढ़। एक तरफ जहां प्रदेश की होगी सरकार ग्राम पंचायतों के विकास हेतु भारी भरकम धन मुहैया करा रही है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही हुक्मरान ही सरकार की योजनाओं में पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला जनपद के मांधाता ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझगवा का है जहां पर इंटर लॉकिंग के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा। अधिकारियों की लापरवाही से ग्राम पंचायत मझगवा में इंटरलॉकिंग सड़क भ्रष्टाचार के भेट चढ़ी और जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। इंटरलॉकिंग रोड भ्रष्टाचार में सचिव और (जे ई) मझगवां प्रधान द्वारा मिलीभगत से हो रहा है कार्य। तस्वीरों को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है की इंटरलॉकिंग कार्य पुराने खराब ईट और 6/1 के सीमेंट रेत से कराया जा रहा है। खड़ंजा को देखने पर स्पष्ट है इंटरलॉकिंग मे जो ईट प्रयोग में लाई जा रही हैं वह सब पुरानी एवं खराब ईटे हैं जबकि नियमावली के अनुसार नई ईंटों का प्रयोग किया जाना चाहिए। ग्राम पंचायत के सचिव और प्रधान की मिली भगत से पुरानी एवं खराब ईंटों का प्रयोग कर नई ईट दिखाकर फर्जीवाड़ा करके उसका भुगतान निकाल लिया जाएगा। इस तरह से सरकार के हुक्मरान ही सरकार की मंशा में सेध लगाने का कार्य कर रहे हैं।
Tags
अपराध समाचार