बिछुआ पुलिस ने दिया मानवीयता का परिचय, बिछड़े बच्चे को मां-बाप के साथ किया रवाना
केएमबी श्रावण कामड़े
छिंदवाड़ा। 26 नवंबर 2024 को सुबह जरिए दूरभाष के जानकारी प्राप्त हुई कि एक 4 साल का बच्चा लावारिश करेल मार्ग में घुम रहा है। सूचना मिलने पर बिछुआ पुलिस के द्वारा उक्त बालक को सुरक्षा हेतु थाना ले आया गया और बच्चे से परिवार के बारे में जानकारी लीं गई। बच्चे ने अपना नाम सौरभ पिता संजय तथा माता का नाम बबीता बताया। बच्चे के बताए अनुसार करेल गांव के आसपास बच्चे के फोटोग्राफ सोशल मीडिया के माध्यम एवं जनप्रतिनिधि के सहयोग से प्रसारित किए गए, तभी पता चला कि उक्त बालक सौरभ बोरिया का रहने वाला है जो अपनी माता के साथ ग्राम करेल आया था और करेल से गुम हो गया था। माता-पिता को तलब किया गया जो बालक सौरभ के पिता थाना उपस्थित आए और सकुशल बच्चे को स्टाफ के समक्ष बालक के पिता को सुपुर्द किया गया। इस संपूर्ण कारवाही में थाना प्रभारी बिछुआ उप निरीक्षक महेन्द्र भगत, एसआई अजय सलाम, कांस्टेबल राकेश एवम मीडिया साथी एवं जनप्रतिनिधि की मुख्य भूमिका रही।
Tags
विविध समाचार