जनसुनवाई पोर्टल पर दरोगा के खिलाफ शिकायत कर मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग
सुल्तानपुर। जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर कानपुर परिक्षेत्र डीआईजी कार्यालय में तैनात दरोगा सुरेंद्र कुमार सिंह की आय से अधिक संपत्तियां एवं भू माफिया को संरक्षण दिलाए जाने के संबंध में जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। पीड़ित विशाल सिंह उर्फ दीपू सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी पखरौली; तहसील लंभुआ, जनपद सुल्तानपुर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर दरोगा सुरेंद्र कुमार सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। लगाए गए आरोपो की जांच करवरकर में न्यायोचित कार्यवाई किए जाने की मांग प्रदेश के मुखिया से की है। पीड़ित विशाल सिंह का आरोप है कि डीआईजी कार्यालय कानपुर पर क्षेत्र में तैनात दरोगा सुरेंद्र कुमार सिंह भू माफिया को संरक्षण, महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मचारियों को थाना एवं सरकारी आवास दिलाने के नाम पर ठगी का खेल करते हैं। पीड़ित का यह भी आरोप है कि दरोगा सुरेंद्र कुमार सिंह अवैध रूप से काफी संपत्ति बना रखे हैं। कानपुर में ही इनका लगभग तीन से चार करोड रुपए की लागत का मकान बना हुआ है जो उनकी आय से अधिक संपत्ति का एक जीता जागता उदाहरण है। इसके अतिरिक्त तमाम ऐसी संपत्तियां हैं जिनके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन यदि इनकी निष्पक्ष जांच कराई जाए तो दरोगा जी के खिलाफ और भी काली संपत्तियां पाई जाएगी। इसके अलावा डीआईजी कार्यालय में पदस्थ होने के कारण किसी भी पीड़ित एवं मजबूर के खिलाफ प्रदेश के किसी थाने में दबाव बनाने के साथ फर्जी मुकदमा एवं एनकाउंटर कराने की धमकी देते रहते हैं। डीआईजी कार्यालय में पदस्थ होने के कारण इनके कई जनपदों में अवैध काम करने वाले व्यक्तियों के साथ संबंध है जिनके काले कारनामों में दरोगा जी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सहयोग कर अपनी हिस्सेदारी लेते रहते हैं। पीड़ित विशाल सिंह उर्फ दीपू सिंह ने उक्त मामलों की जांच के लिए जनसुनवाई पोर्टल पर आवेदन दाखिल किया है और वह माननीय से उचित कार्रवाई किए जाने के लिए निवेदन किया है। अब देखना है कि जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद दरोगा जी के खिलाफ जांच कर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाती है या मामले में लीपापोती कर उसकी इतिश्री कर दी जाएगी।
Tags
विविध समाचार