मांधाता विकास खंड के शिवरा ग्राम सभा में इंटरलॉकिंग कार्य मे अनियमिता का बोलबाला
प्रतापगढ़। जिले के चर्चित विकासखंड मांधाता की ग्राम पंचायत शिवरा मे इंटरलॉकिंग के कार्य में बड़ी अनियमित की जा रही है। अधिकारी दे रहे हैं जवाब गोल मटोल चाहे शिवरा के सचिव हो चाहे (टीए) ज्ञान प्रकाश पांडे कहते हैं हम इस पर एमबी नहीं करेंगे हमारा इसमें कोई रोल नहीं है। सूत्रों के साथ जहां पर शिवरा ग्राम सभा में बड़ी गुणवत्ता विहीन इंटरलॉकिंग कार्य वीडियो फोटो कैमरे में हुआ कैद कराया जा रहा है जिसमें केवल पीले ईट के सहारे अगर मटेरियल सामग्री की बात की गयी तो 6/1 का सीमेंट रेत लगाया जा रहा है। साइट पर बने इंटरलॉकिंग दीवार वह इस कदर मिलावटी सामग्री सीमेंट रेत से केवल उसे दिखाया गया है बस। दोनों तरफ ईत की कुटाई होती है लेकिन केवल मिट्टी से डालकर समतल कराया जा रहा है। आखिर ग्राम प्रधान और अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार ग्राम सभा में चरम पर है। इंटरलॉकिंग के कार्य में शिवरा में तिवारी के घर से शुक्ला के घर तक इंटरलॉकिंग का कर तेजी से चल रहा है केवल गुणवत्ता विहीन कार्य। कब पड़ेगी मान्धाता विकासखण्ड के शिवरा ग्राम सभा में विकासखंड मांधाता श्रुति शर्मा द्वारा पैसों का भुगतान किया जाएगा। प्रधान सेक्रेटरी और (जेई) द्वारा किस तरीके से इंटरलॉकिंग कार्य में सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। भ्रष्टाचार को हटाकर एक सुंदर इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाएगा क्या इसी इंटरलॉकिंग पर पैसे का होगा भुगतान होगा आखिर कौन करेगा एमबी जिले के मुख्य विकास अधिकारी व विकासखंड अधिकारी लेंगे ऐसे ग्राम सभाओं पर गंभीरता से ध्यान। सूत्रों के माने तो ब्लॉक के अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक केवल कमीशन बाजी का रहता है सौदा।
Tags
अपराध समाचार