मतदान से जुड़ी बड़ी खबर: मतदान के दौरान पुलिस किसी मतदाता की नहीं चेक कर सकती आईडी
लखनऊ। निर्वाचन आयोग ने समाजवादी पार्टी द्वारा पुलिस कर्मियों द्वारा मतदाताओं का पहचान पत्र न चेक करने के संबंध में दिए गए ज्ञापन के दृष्टिगत निर्देश दिया है कि कोई भी पुलिस कर्मी किसी मतदाता का पहचान पत्र नहीं चेक करेगा। पुलिस का कार्य केवल मतदान के दिन मतदेय स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना है जबकि मतदाताओं की पहचान पत्र की जांच के लिए पीठासीन अधिकारी एवं उनकी टीम मतदान स्थल पर मौजूद होती है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने संबंधित उपचुनाव वाले जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उक्त निर्देश का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
Tags
चुनाव समाचार