लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने ढोल नगाङे बजाकर गैंगस्टर के अभियुक्त का मकान किया कुर्क
केएमबी उर्मिला सिंह
गैंगस्टर के अभियुक्त का मकान हुआ कुर्क स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर की करोड़ो की ठगी!!
जल निगम के फर्जी टेंडर देकर ऐंठता था रकम
पुलिस कमिश्नर कोर्ट से हुआ था कुर्की का आदेश
सुरेश कुमार वर्मा गिरोह का करता था संचालन गिरोह में पत्नी, बेटा और बेटी भी शामिल
पुलिस बल ने ढोल बजाकर किया ऐलान लाउड स्पीकर पर किया गया ऐलान
पत्नी कमलावती वर्मा के नाम है मकान पुलिस ने 10 अकाउंट भी किए फ्रीज
DCP शशांक सिंह, ACP गोमती नगर विकास जायसवाल, गोमती नगर विस्तार थानाध्यक्ष सुधीर अवस्थी, थाना गोमती नगर राजेश त्रिपाठी रहे मौजूद
गोमती नगर के विकास खंड 2 स्थित मकान हुआ कुर्क
Tags
अपराध समाचार